इस नई टेक्नोलॉजी की वजह से कभी पंक्चर नहीं होंगे टायर
फ्रेंड्स, आप सोच भी नहीं सकते उस से ज्यादा तरक्की विज्ञान हर दिन करता जा रहा है। नित नए प्रयोग और हमारी जिंदगी आसान होती चली जा रही है। इस के लिए हमें विज्ञान का शुक्रगुज़ार होना ही चाहिए। आज हम बात कर रहे हैं ऐसी टेक्नोलॉजी की जिस से हमें रोज़मर्रा में आने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी। आमतौर पर किसी भी वाहन का टायर पंक्चर हो जाना सबसे खराब अनुभव होता है। यह कभी भी कहीं भी हो सकता है, और इसलिये कई बार रबर के टायर हमारी झुंझलाहट का कारण बन जाते हैं। अब सोचिये जरा अगर आप पृथ्वी पर हैं तो कहीं से भी पंक्चर की दूकान देखकर पंक्चर जुड़वा सकते है लेकिन तब क्या होगा जब कोई स्पेस लैंड रोवर या वाहन इस वजह से काम करना बंद कर देता है, या कहीं पर रुक जाता है।
शोधकर्ताओं ने इसके लिये मशहूर टायर निर्माता कंपनी गुडईयर के साथ हाथ मिलाया है। दोनों दिग्गज संस्थानों ने मिलकर स्प्रिंग टायर्स का निर्माण किया हैं। ये विशेष टायर हवारहित होते हैं। निकल टाइटेनियम का मिश्रण इन्हें बेहतर बनाता है। नासा के शोधकर्ताओं ने इन टायरों के नये रूप पर काम करना शुरु कर दिया है, ताकि पृथ्वी पर चलने वाले आम वाहनों में भी इनका उपयोग किया जा सके।
-----------------------------------
अगर नहीं जानते हैं कि स्मार्ट फोन को एंड्राइड फोन क्यों कहते है, तो जानिए
मोबाइल चार्जिंग में ना करें ये गलतियां नहीं तो बाद में पछतायेंगे
एयर कंडीशनर का प्रयोग वातावरण के लिए हानिकारक हो ऐसा जरूरी नहीं
अगर आप बच्चे खाते हैं विटामिन सप्प्लिमेंट्स तो हो जाये सावधान
इंसान ही नहीं पौधे भी स्मार्ट होते हैं
नासा की रिसर्च
यह समस्या नासा के कई अंतरिक्ष वाहनों में पाई गई हैं। और इसके बाद ही शुरू किया गया कभी न पंक्चर होने वाले टायरों का आविष्कार। हाल ही में मंगल ग्रह पर भेजे गये वाहन मार्स क्यूरोसिटी रोवर के बाये पहिये में कुछ दरारें देखी गई थी, जिनकी वज़ह से रोवर एक जगह जाम हो गया था। इस कारण नासा ने इन पहियों का विकल्प विकसित करने पर काम करना शुरु कर दिया है।शेप मेमोरी मिश्रधातु टायर (shape memory alloy tyre)
नासा ने धातु से बनने वाले टायर पर काफी रिसर्च किया है। इन विशेष टायर्स को मिश्रधातु की परत से बनाया जा रहा है। यह स्पेशल टायर एक चैन से बनते हैं, जिसे स्टोकियोमैट्रिक निकल टाइटेनियम के मिश्रण से बनाया जाता है। इसे shape memory alloy tyre भी कहा जाता है। क्योंकि इस मिश्र धातु के टायर की खासियत यह है कि किसी सतह पर कितनी भी बार घूमने के बावजूद यह अपने मूल स्वरूप में ही रहती है। यानि मिश्रधातु के ये टायर उच्च दबाव सहन करने में और अपना मूल स्वरुप बरक़रार रखने में सक्षम होते हैं।शोधकर्ताओं ने इसके लिये मशहूर टायर निर्माता कंपनी गुडईयर के साथ हाथ मिलाया है। दोनों दिग्गज संस्थानों ने मिलकर स्प्रिंग टायर्स का निर्माण किया हैं। ये विशेष टायर हवारहित होते हैं। निकल टाइटेनियम का मिश्रण इन्हें बेहतर बनाता है। नासा के शोधकर्ताओं ने इन टायरों के नये रूप पर काम करना शुरु कर दिया है, ताकि पृथ्वी पर चलने वाले आम वाहनों में भी इनका उपयोग किया जा सके।
-----------------------------------
अगर नहीं जानते हैं कि स्मार्ट फोन को एंड्राइड फोन क्यों कहते है, तो जानिए
मोबाइल चार्जिंग में ना करें ये गलतियां नहीं तो बाद में पछतायेंगे
एयर कंडीशनर का प्रयोग वातावरण के लिए हानिकारक हो ऐसा जरूरी नहीं
अगर आप बच्चे खाते हैं विटामिन सप्प्लिमेंट्स तो हो जाये सावधान
इंसान ही नहीं पौधे भी स्मार्ट होते हैं
-----------------------------------
Post Comment
No comments