headertechf

Latest

बेहद एसिडिटी से हों परेशान तब तुरंत करें ये काम

acidity, digestion problems,
फ्रेंड्स, एसिडिटी की समस्या आजकल बहुत कॉमन है। मिर्च मसाले वाला हैवी फ़ूड, पूरी नींद न लेना, स्ट्रेस या तनाव आदि इस प्रॉब्लम के कुछ प्रमुख कारण हैं। कहने को तो एसिडिटी साधारण सी परेशानी है लेकिन कभी कभी लम्बे समय तक एसिडिटी रहना काफी हानिकारक हो सकता है ये अल्सर या इन्फेक्शन या कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों की शुरुआत भी हो सकती है। अगर आप भी एसिडिटी की समस्या से अकसर परेशान रहते हैं तो इसका सादा सा इलाज घर में ही मौजूद है।

acidity, digestion problems,

ठंडा दूध - 

जब भी आप एसिडिटी से परेशान हों तो ये तरीका आज़मा कर देखें। एक कप ठंडा दूध जो बिलकुल चिल्ड हो एक घूँट में जल्दी से पी लें। यकीन मानिये आपको ऐसा इंस्टेंट आराम मिलेगा जैसे किसी ने आग पर पानी डाल दिया हो।

मीठा सोडा - 

जब पेट में एसिड बन रहा हो तो उसे न्यूट्रल करने का काम सोडा बहुत अच्छी तरह करता है। एक गिलास ठन्डे पानी में एक चम्मच मीठा सोडा मिलाकर धीरे-धीरे पिएं।

एलोवेरा जूस - 

खाना खाने से पहले 4 चम्मच एलोवेरा जूस पीजिये। अगर ज्यादा प्रॉब्लम होती हो तो खाना खाने के आधे घंटे बाद भी 4 चम्मच पी सकते है। ये जूस पीने से एसिडिटी परमानेंट ठीक हो जाती हैं।

सौंफ मिश्री - 

acidity, digestion problems,
सौंफ और मिश्री को 2:1 के अनुपात में मिलाकर रख लें और दिन में 4-5 एक चम्मच इस का सेवन करते रहे। इस से आपका पाचन मज़बूत होगा और धीरे-धीरे एसिडिटी होना बंद हो जाएगी।

गुड़ - 

रोजाना सुबह व शाम खाना खाने के बाद 10 ग्राम गुड़ खाये। यह 1 मिनट का उपचार एसिडिटी के इलाज के लिए बहुत असरदार होता है। 

फ्रेंड्स, आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया फॉलो का बटन जरूर दबायें।
----------------------
99% प्रतिशत लोग महिलाओं से जुडी ये बातें नहीं जानते 
ब्लेड का डिजाइन स्पेशली हमेशा एक जैसा क्यों होता है 
BB/ CC क्रीम से टाइम और पैसे दोनों बचाएँ जानिए कैसे 
पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द के घरेलू उपचार 
खराब LED बल्ब को घर पर आसानी से ठीक करें
पीरियड्स में पैड्स के आलावा लड़कियां ये प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं
ये तथ्य जानेंगे तो आईने में फ़ौरन अपना चेहरा देखेंगे
लड़कियां अकेले में गूगल पर क्या सर्च करती हैं 
3 सबसे बड़े झूठ, जिन्हे आप भी सच मानते होंगे
जब छींक आती है तो आँखें बंद क्यों हो जाती हैं
क्या है वो चीज़ जो सूखी है तो 1 किलो, गीली होकर दो किलो, और जल जाये तो 3 किलो हो जाती है 
------------------

No comments