headertechf

Latest

BB / CC Creams से टाइम और पैसे दोनों बचाएं, जानिए कैसे

फ्रेंड्स, फैशन के दौर में खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। हर कोई स्टाइलिश और सुन्दर दिखना चाहता है, लेकिन समय की कमी के कारण ये हमेशा पॉसिबल नहीं हो पाता। मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट मौजूद हैं जो कम समय और मुनासिब कीमत में आपको बेहतर मेकअप वाला लुक देते हैं। इसी क्रम में आज हम बात कर रहे हैं बीबी और सीसी क्रीम्स की।
bb cream, cc cream, benefits of bb and cc cream

बीबी क्रीम | BB Cream

बीबी मतलब ब्लेमिश बेस एंड ब्यूटी बाम।ये एक मल्टी टास्किंग, ऑल इन वन स्किन केयर प्रोडक्ट है। इसकी फिनिशिंग भी काफी लाइट वेट और टिकाऊ है। इसके अलावा -
बीबी क्रीम में मौजूद लिकोराईस स्किन में ग्लो और कसाव लाते हैं।
मुहांसो पर असरदार है और बेदाग, सॉफ्ट स्किन देती है।
SPF धूप, और सन रेडिएशन से प्रोटेक्ट करता है।
सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल है।
bb cream, cc cream, benefits of bb and cc cream, bb/cc

सीसी क्रीम | CC Cream

सीसी मतलब कलर करेक्शन क्रीम, ये स्किन की रंगत को निखारती है। अगर आपकी स्किन पर लाइट, डार्क पैच हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट है। इसके अलावा-
आसानी से स्किन के साथ ब्लेंड हो जाती है।
मॉइस्चर के साथ एक्स्ट्रा सन प्रोटेक्शन देती है।
कंसीलर की तरह चेहरे को एकसमान रंगत देती है।
इस तरह की क्रीम का प्रयोग करके चेहरे पर मेकअप की मोटी परत नहीं चढ़ानी पड़ती। एक ही क्रीम में मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, फॉउंडेशन बेस और कंसीलर के फायदे मिल जाते हैं।
तो स्मार्ट बनें और अपना समय और पैसे दोनों बचाएँ।
फ्रेंड्स, ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं। और हमारी वेबसाइट को विजिट करना ना भूलें।
------------------------
3 सबसे बड़े झूठ, जिन्हे आप भी सच मानते होंगे
जब छींक आती है तो आँखें बंद क्यों हो जाती हैं
क्या है वो चीज़ जो सूखी है तो 1 किलो, गीली होकर दो किलो, और जल जाये तो 3 किलो हो जाती है 
अगर नहीं जानते हैं कि स्मार्ट फोन को एंड्राइड फोन क्यों कहते है, तो जानिए 
एंड्राइड मोबाइल है तो कभी नहीं करने चाहिए ये काम 
मोबाइल चार्जिंग में ना करें ये गलतियां नहीं तो बाद में पछतायेंगे 
----------------------------

No comments