headertechf

Latest

एलोवेरा इन 3 रोगों से आपको हमेशा के लिए छुटकारा दिला देगा

aloe vera, alovera advantage, facts of aloe vera, medical food, medicinal plants, medical plants
फ्रेंड्स, हमारे आस पास बहुत से पेड़ पौधे पाए जाते हैं, जो हमारे बहुत काम के होते हैं। फूल फल देने वाले पौधों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो फल या फूल नहीं देते लेकिन उनके औषधिये गन अमृत के सम्मन होते हैं। ऐसे ही पौधों में एक पौधा है एलोवेरा, जिसे घृतकुमारी भी कहा जाता है। एलोवेरा को देशी भाषा में ग्वारपाठा के नाम से जाना जाता हैं। एलोवेरा में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं। आज हम आपको एलोवेरा के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में बतायेंगे। इस के इस्तेमाल से ये तीन रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं।

रोग प्रतिरोधकता

एलोवेरा शरीर को मज़बूत बनता है। इस के रेगुलर इस्तेमाल से यह हमारे शरीर में हर तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है। एलोवेरा में विटामिन c प्रचुर रूप से पाया जाता है जो शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति देता हैं जिससे शरीर स्वस्थ रहता हैं।

डायबिटीज

एलोवेरा डायबिटीज और शुगर की बीमारी के लिए बहुत उपयोगी हैं। यदि कोई व्यक्ति डायबिटीज से परेशान हैं तो 10 ग्राम एलोवेरा के रस में 10 ग्राम करेले का रस मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से डायबिटीज और हाई शुगर लेवल से मुक्ति मिल जाएगी।

पाचन तंत्र की गड़बड़ 

aloe vera, alovera advantage, facts of aloe vera, medical food, medicinal plants, medical plants
दोस्तों एलोवेरा पेट संबंधित रोगों के लिए कारगर औषधि हैं। कब्ज की समस्या आजकल आम बात हो गई हैं इसके लिए एलोवरा के रस का सेवन करना चाहिए इसके अलावा लिवर सम्बंधित रोग और सूजन के लिए भी एलोवेरा का सेवन उपयोगी हैं।
फ्रेंड्स, हम उम्मीद करते हैं की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा। आगे भी ऐसे ही ब्लॉग पढ़ते रहने के लिए कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं।

1 comment:

  1. Lucky Club Casino Site - Get up to €1000 + 50 Free Spins
    Lucky Club Casino was founded in 2003 and is one of the top 카지노사이트luckclub online casinos in Europe with over 700 games to choose from. Rating: 5 · ‎Review by LuckyClub.live

    ReplyDelete